STORYMIRROR

Naina Singh

Action Others

4  

Naina Singh

Action Others

सतरंगी आसमान

सतरंगी आसमान

1 min
418


ज़िन्दगी में हम अक्सर ऐसे ख्वाब सजाते है

जो सिर्फ सिर्फ हमारे नाम पूरे कायनात होगी

हर पल खुशियों से भरी खिलतीं ज़मीं हमारे नाम होगी

खूबसूरत सपनों से भरे सर पे सतरंगी आसमान होगी


न कोई रूठेगा हमसे न मन में किसी के द्वेष भाव होंगे

पल पल ज़िन्दगी के आँगन में प्यार की बरसात होंगी

झूमेंगे बहारें नज़ारों में खिले फूल प्यार का हमारे होंगे

तो खूबसूरत सपनों से सजे सर पे सतरंगी आसमान होगी


बहुत अच्छा लगता है खुले आँखों हमें ख्वाब देखना

हर एक न सही कुछ तो ख्वाब हमारे दिल के कभी पूरे होंगे

भले न मिले कारवां मोहब्बत की सिर्फ हमारे नाम

हमेशा सर पे हमारे वो सतरंगी आसमान होगी


जिस राह से भी गुज़रे ज़िन्दगी सबको अपना बना लेते है

उनसे मिले कुछ अपनेपन से अपने दिल में जगह दे देते है

भले न चले हर कोई हर वक़्त ज़िन्दगी में साथ हमारे

कोई तो होगा साथ हमारे जिसका ज़िन्दगी में हर पल साथ होगा


ये दिल बड़े नादान है और दुनिया से भी बिलकुल बेखबर

भूखा है प्यार का ये सिर्फ प्यार का भाषा समझता है

जब जब तन्हा होते है हम धड़क कर हमें समझाता है

मायूस न हो नैना तेरे नाम भी एक दिन प्यार का पूरा संसार होगा ....!!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action