STORYMIRROR

Sonam Kewat

Action Classics Inspirational

4  

Sonam Kewat

Action Classics Inspirational

गलतियों को माफ कर देते हैं

गलतियों को माफ कर देते हैं

1 min
236

बहुत बह चुके हैं भावनाओं में 

अब दिल को थोड़ा साफ कर लेते हैं 

हां, माना वो गलत होंगे जरूर पर 

दिल बड़ा करके उनको माफ कर देते हैं 


बस यूं समझो कि वक्त के खेल में

शायद लोगों का रूठना जरूरी था 

तुम अकेले सफर तय कर सकते हो

तभी हालातों का ऐसा होना जरूरी था 


लोग तो वैसे ही हैं आज भी गौर करो 

लेकिन तुम्हें हालातों ने बदल डाला है

आज अगर कुछ बुरा हुआ है तो 

शायद कल कुछ अच्छा होने वाला है 


बस इन्हीं नई उम्मीदों के साथ 

कल का नया हिसाब कर लेते हैं 

गलतियां तो सबसे होती है चलो 

कुछ गलतियों को माफ कर देते हैं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action