STORYMIRROR

Suresh Sachan Patel

Romance Inspirational Others

4  

Suresh Sachan Patel

Romance Inspirational Others

सावन की बारिश

सावन की बारिश

1 min
146


सावन में भीगे हम दोनों, बारिश की ठंडी बूँदों में।

कर लें मस्ती आज दोनों, बादल से गिरती बूँदों में।


तन जलाती गर्मियों की, शांत ज्वालाएँ करें।

आ गया बारिश का मौसम, आओ कुछ मस्ती करें।

तन बदन में खुशियां हैं छाई, बरसात की इन बूँदों में।

कर लें मस्ती आज दोनों, बादल से गिरती बूँदों में।


छा गई हरियाली देखो, फूल भी हैं खिल गए।

गुनगुनाते भौंरे भी आ कर, कलियों से देखो मिल गए।

चहचहाते हैं परिंदे , बारिश की ठंडी बूँदों में।

कर लें मस्ती आज दोनों, बादल से गिरती बूँदों में।


चल रही पुरवाई ठंडी, तरू की कोपलें गाने लगीं

शशि भी मिलकर बादलों से, अठखेलियाँ करने लगी।

संगीत सा बजता है देखो, पेड़ों से गिरती बूँदों में।

कर लें मस्ती आज दोनों, बादल से गिरती बूँदों में।


काले काले बादलों में, कड़कती हैं बिजलियाँ।

फूल की खुशबू को पाकर, आ गई है तितलियाँ।

फूल भी इठला रहे हैं, बारिश की इन बूँदों में।

कर लें मस्ती आज दोनों, बादल से गिरती बूँदों में।


      


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance