STORYMIRROR

Rajni Sharma

Tragedy

4  

Rajni Sharma

Tragedy

रुस्वाईयां के आंगन में

रुस्वाईयां के आंगन में

1 min
365


कैसे समझाऊँ इस दिल को 

बड़ा मुश्किल हो चला है सफर 

कोशिश है मान जाओ आप 

संवेदनाओं को जानकर


पल भर नहीं लगते 

अग्नि को प्रज्वलित होने में 

रुस्वाईयां के आंगन में, 

लगता है रो लूँ, ज़ी भर-भर के


कितना आसान है, आपके लिये 

सहजता से बड़ी बात कह देना

क्या कोई फर्क नहीं पड़ता 

मुझसे दूर हो लेने में


आपने कहा पहले 

तितलियों की जैसी अौकात बनाओ 

फिर कह दिया बहुत जल्द तुम्हें 

इस प्रचंडता का, वापसी उपहार दूँगा


और अब तो हद ही कर दी, ये कहकर 

तुम्हारी कसम तुम्हें जीवन का 

वो सबक पढ़ाऊँगा


समझाकर कहकर हर तरह से देख लिये 

कहीं कोई अनहोनी न हो जायें 

बच्ची नहीं हो तुम, जो न समझो 

जीवन के पाठ रूपी समग्र पाठशाला को


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy