STORYMIRROR

Rajni Sharma

Abstract Others

3  

Rajni Sharma

Abstract Others

आशियाना

आशियाना

1 min
170

चलो हंसकर चलते चलते 

कुछ बात करते हैं 

एक बार नहीं 

सौ बार करते हैं 


खुशियों का मौसम, आएगा कि नहीं 

चलो कुछ गुफ्तगू गमों के साथ करते हैं 

कभी तुम न समझे मुझे कभी मुझसे कुछ खता हो गई 

भूल जाते हैं सब भूली बिसरी यादों को

चलो कुछ नया इतिहास से जुदा वर्तमान लिखते हैं 

जो साथ दिया तुमने तो मुकम्मल हो जाएगी यह दुनिया 

बेजान जिस्म को मिल जाएगी एक रूह 

अपना आशियाना बनाने के लिए चलो हंसकर साथ चलते हैं 

जिंदगी के सफर को हम मंजिल पर 

हमसफर बन कर एक कदम तू एक कदम मैं

मिलकर जिंदगी भर साथ चलते हैं ।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract