मेरे साईयां
मेरे साईयां
मेरे साईयां मेरे ज़ानियां
दिल कहे तुझको देखती रहां,
तू है तो मेरी सांसें हैं
जीने की भी तू वजह है
बस मन कहे तुझपे मरती रहां
मेरे साईयां मेरे ज़ानियां
दिल कहे तुझको देखती रहां।
मेरे ज़िन्दगी मेरी जान तू
मेरे जीने का अरमान तू
तू हस्तां तो मैं हस्तियां
लख गमों का जहर, मैं पी लियां
तेरे वास्ते सब सह लियां
मेरे साईयां मेरे ज़ानियां
दिल कहे तुझको देखती रहां।
तू जान है जहान है
मेरी एकलौती पेहचान है
चाहत की मेरी शान तू
तुझे देखूँ तुझपर मरजावां
ज़िन्दनी तेरे नाम करां
मेरे साईयां मेरे ज़ानियां
दिल कहे तुझको देखती रहां।

