STORYMIRROR

Umesh Shukla

Tragedy

4  

Umesh Shukla

Tragedy

दूसरों को देते हैं ज्ञान

दूसरों को देते हैं ज्ञान

1 min
375

खुद पेंशन भत्ता निगल

दूसरों को देते हैं ज्ञान

सचमुच देश के सांसद

दुनिया में बड़े महान

अपने लिए जायज है

कोष से सभी निकासी

दूसरों के सामने रखते

बातें आदर्श से तराशी

अमीरों को देते रहते हैं

लाखों करोड़ों की छूट

किसानों, कर्मियों के हक

की बातों पे सांसें जाती टूट

काश देश के लोग समझें

नेताओं की खुली मनमानी

वोट की चोट से कपटियों को

हटा रचें, फिर से नई कहानी।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy