कहीं तनिक ना रहे दुख का अंधियारा
कहीं तनिक ना रहे दुख का अंधियारा
दीप पर्व ले आए हर
जीवन में उजियारा
कहीं तनिक ना रहे
दुख का अंधियारा
दीपों के प्रकाश भरें
हर मन में उल्लास
समूचे देश से छंटे
क्लेश, द्वेष, संताप
हे लक्ष्मी, गणेशजी
सब पे रहिए कृपालु
सनातनी लोग गाते रहें
तव गुणगान हो निहाल