STORYMIRROR

Chandan Sharma

Romance

4  

Chandan Sharma

Romance

रंग

रंग

1 min
239

रंगों में इक रंग लाल है इश्क़!

है जैसा भी ,कमाल है इश्क़!


है हर सवालों का जवाब भी!

खुद ही इक सवाल है इश्क़!


तुम पुछ लो उनसे है किया जिसने! 

है लाज़वाब बेमिसाल है इश्क़! 


हर आशिक़ दिल की सदा कहती है! 

बा-वफ़ा ओ नौनिहाल है इश्क़! 


करूँ क्या बखान मैं मुहब्बत का.. 

है सच्च भी औ बवाल है इश्क़! 


मौजुदगी यार की ज़रूरी नहीं "जाज़िब"!

कि वस्ल का ये ख़याल है इश्क़!


రచనకు రేటింగ్ ఇవ్వండి
లాగిన్

More hindi poem from Chandan Sharma

Similar hindi poem from Romance