प्यार हो गया
प्यार हो गया
तुझ से नजर मिलाकर मेरा, दिन सुधर गया,
तेरा सुंदर चेहरा देखकर, मुझे प्यार हो गया।
तेरी शरारती अखियां देखकर, मैं घायल बन गया,
मतवाली तेरी चाल को देखकर, मैं दीवाना गया।
तुझ से मुलाकात कर के मेरा, रोम रोम लहरा गया,
तेरे हूश्र्न की महक में डुबकर, तेरा मजनू बन गया।
तेरे रसीलें होंठों को देखकर, मै भँवरा बन गया,
तुझे बांहोंमें सिमटाने के लिये, मै बेबस बन गया।
तेरे दिल की धड़कन सुनकर, मैंने ताल मिला लिया,
तुझ को आलिंगन दे कर "मुरली", मैं मदहोंश बन गया।

