स्टोरी मिरर
स्टोरी मिरर
एक, साहित्यक मंच का उदय हुआ
जो नींव, उदयमान लेखकों/कवियों बन गया है
जन्मदिवस है आज उसी का
खुशी का माहौल पूरे मंच पर हो।
स्टोरी मिरर है वो कहलाया
उभरते सितारों को मौका देता है
उन्नति के मार्ग पर है अग्रसर, सब
जिन्हें शब्दों-वर्तनी-प्रोत्साहन से रचना-सार ने सींचा हो।
