STORYMIRROR

Padma Motwani

Drama

4.8  

Padma Motwani

Drama

परिवार

परिवार

1 min
210


परिवार मंगल कामनाओं का मेल मिलाप है!

परिवार मंदिर है, परिवार संबंधों की सौगात है।

पिता परिवार की शान है, माँ इसकी आधार है,

अनुभवों से भरपूर बुजुर्ग, परिवार की जान हैं।


परिवार हर दिन हंसी-खुशी का त्यौहार है

एक दूजे के प्यार से हर मौसम बहार है।

परिवार संस्कारों से सुशोभित एक खान है

मुश्किल समय में समस्या का समाधान है।


सदानंद सुखी परिवार, सपनों को सच करता,

पंखों को उड़ान देता, चारों ओर सौरभ फैलाता।

यश अपयश, लाभ हानि सब यहां बराबर बंटता

सादगी से रहता परिवार उम्मीदों का सागर होता।


सेवा समर्पण की भावना को उजागर करता,

जन्मो का यह रिश्ता, सभी को काबिल बनाता।

अपनों का साथ जहां पर, वह अपना परिवार है 

एकता ही धुरी जहां पर, वह अपना परिवार है।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama