प्रभु से प्रार्थना
प्रभु से प्रार्थना
मेरी डायरी
आज हम प्रभु से प्रार्थना करते हैं,
हे प्रभु इस जगत से कोरोना हटा दो,
माफ़ करो अब न होगी ग़लती हमसे,
अब हमें न इतनी बड़ी सजा दो I
कितनी भयंकर है यह बीमारी,
न जाने कब आ जाए किसकी बारी,
सब मानव जाति तेरे प्रकोप से हारी,
हे प्रभु इस जगत से कोरोना हटा दो,
अब हमें न इतनी बड़ी सजा दो I
थोड़े मैं ही मिलती शांति यह सिखाया,
प्रकृति को पहुँचाना नुकसान घातक है
बताया,
आओ लेते प्रण हम सब मिलकर,
वातावरण स्वच्छ रखेंगे जीवन ने
यही सिखाया,
हे प्रभु इस जगत से कोरोना हटा दो,
अब हमें न इतनी बड़ी सजा दो I
इस सजा से बदलेगा हर इंसान,
सबने यह माना प्रकृति से ही है जान,
इसकी सुरक्षा से ही बदलेगा जहान,
हे प्रभु इस जगत से कोरोना हटा दो,
अब हमें न इतनी बड़ी सजा दो I
