पहला प्यार
पहला प्यार


पहला प्यार किताबों की खुशबू से शुरू होता है,
जब नई किताबों पे नयी जिल्द चढ़ा के स्कूल में किसी एक का मन जीतना होता है।
जब नया बस्ता नयी साईकल और नयी केतली का खुमार होता है,
बाकी तो ज़िन्दगी होती है, पहला प्यार माथे का बुखार होता है।
एक दोस्त ने कहा था, "पहली हमेशा गलती ही होती है"
सच था शायद, पर चीज़ बड़ी निकम्मी सी होती है।
वो जब तुम एक बार उसके देख लेने से सौ बार मर के जी उठते हो,
जब बारिश मैं भीग रहा होता है जहां और तुम पानी पर तैर उठते हो,
तब सही न गलत, एक अजीब जुनून होता है,
वो जो ज़िद्दी सा होता है न अल्हड़ उमर में, पहला प्यार तो वो होता है।
वो जो दो चोटी बनाए एक लड़की तुम्हें दुनिया मैं सबसे खूबसूरत चीज़ दिखती है,
तुम खोए रहते हो उस बाज़ार मैं, जहां उसकी छुई हर चीज़ बिकती है।
जब गुलाब का फूल देने मैं देह पसीने से भीग चुकी होती है,
सोलह की उमर मैं वो लड़की भी धीरे से हामी भरती है,
तब जो तूफान दिल मैं उठता है, वो पहला प्यार होता है।
बाकी तो ज़िन्दगी है पहला प्यार माथे का बुखार होता है।