पहला एहसास
पहला एहसास
मैं नन्ही कली
फूल बनने की प्रतीक्षा में।
तुम्हारी आंखों में झलकता प्यार
तुम्हारी पहली छुअन
तुम्हारा पहला चुंबन
मुझे हंसता खेलता फूल बना गया।
प्यार का खेल
कुछ माह ऐसे ही चला
दोनों सातवें आसमान पर
एक दूसरे में मस्त।
प्यार शादी में परिवर्तित हो गया।
फिर वह प्यार
वह छुअन
वह चुम्बन
अतीत का हिस्सा बन गया
मीठी यादों में शुमार हो गया।