STORYMIRROR

Lakshman Jha

Comedy

2  

Lakshman Jha

Comedy

फेसबुक के परमाणु

फेसबुक के परमाणु

1 min
812


लाइक, लव, हा हा,

वो, सैड और एंग्री

छः अस्त्रों का जखीरा

हमें अपने फेसबुक

के पन्नों में मिल गया !


हम क्यों आपकी लेखनी को पढ़ेंगे ?

क्यों अपने कमेंटों को लिख-लिख के

समय बर्बाद करेंगे ?


हमें इन्हीं शस्त्रों के अचूक

प्रहारों से

निरंतर प्रहार करते रहेंगे !


कोई भूले भटके कमेंट

लिखने की हिमाकत जो करे

उनको थैंक्यू लिखके

अपना पीछा छुड़ा लेंगे !


हमें क्या मतलब

कौन बड़े हैं .?

कौन पूज्यनीय हैं ?


किन्हें सम्मान सूचक

'श्रीमान 'कहना ...

हमें आता नहीं !


इस रणक्षेत्र में सब सारे

मित्र होते हैं !

हम तो अपने आप पर

घमंडों की काली चादर

ओढ़ रखी है !


हमारे सुधरने की बात

भूल जाएँ तो बेहतर होगा

अब हमें इन छः परमाणुओं के

चमत्कारों को

लोगों को दिखाना होगा।


धनुर्धर बनने की

कला लोगों को सीखना होगा !!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy