STORYMIRROR

Gopal Agrawal

Comedy

4  

Gopal Agrawal

Comedy

महान लोग

महान लोग

1 min
200

कोविड वैक्सीन का डोज लेने के बाद,

एक कोरोना वारियर्स को गुस्सा आया,


उसने चेतावनी देते हुए कोरोना को समझाया,

देख भाई कोरोना, ये हिन्दुस्तान है,


यहां के लोग बहुत ही महान है,

कई बीमारियों को वह पहले निपटा चुके है,


स्वाईन फ्लू, डेंगू बीमारी को मजा चखा चुके है,

यहां लोग जागते नहीं तब तक ही बीमारी रहती है,


बाद में तो कभी भारत में आने का भी नहीं कहती है,

मैं अभी भी कहता हूं कोरोना,


तू भाग जा यहां से, भाग जा

यदि हिन्दुतानी जाग उठा तो ढूंढता रह जाएगा,


अदना सा आदमी तुझे चने की तरह चबा जाएगा,

वैक्सीन के एक ही डोज से लोगों में हिम्मत आ गई है,


कोरोना से लड़कर जीतना है बात मन में समा गई है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy