STORYMIRROR

V. Aaradhyaa

Comedy Romance Tragedy

4  

V. Aaradhyaa

Comedy Romance Tragedy

रातें जागी सी

रातें जागी सी

1 min
199

अच्छे अवसर को खोना मत

कदम दर कदम बढ़ते जाना

लाख मुसीबत आएँ


ज़िन्दगी ज़ब ठहर सी जाए

तुम खुद को संभाल लेना

फिर नया सवेरा आएगा

आशा का एक दीप जलेगा,


जो सारी मुसीबतों को खत्म करेगा

खिल उठेगी तेरी ज़िन्दगी

क्यूँकि सब दिन एक से नहीँ होते।

मौके फिर नहीँ आएंगे।

इसबार उसको मत खोना मत।


जीत के लिए बहुत कड़ी मेहनत करनी पड़ती है

और हारने के लिए खुद का

ज़मीर खत्म करना पड़ता है।


ज़िन्दगी सबको अवसर देती है

बस उसे सही समय में

लपककर लेना होता है।


यही करना होता है।

कभी रातों रात सफलता नहीं मिलती

बल्कि उसके लिए कई रातों को जागना पड़ता है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy