STORYMIRROR

Preeti Rathore

Comedy Drama Fantasy

4  

Preeti Rathore

Comedy Drama Fantasy

मोबाइल की दुनिया

मोबाइल की दुनिया

1 min
242

अजी ! जो आपके हाथ मे ये मोबाईल है ना

असल मे सभी समस्याओ की जड यही है.. 

जिनसे वास्तव मे कभी मिले नही

उनसे करीबी यारी है और जिन्हे है जानते

वो Block list के हकदारी है...


सब पर छडी Babu Shona Mona की खुमारी है

दो दिन के प्यार छिन ली खुशियां सारी है...

Notification ना हुआ पेंडुलम वाली घड़ी 

हो गई बस बजते ही जाते है...


Fb Whatsapp Insta की यात्रा

Morning walk से कम नहीं

सुबह के 4 बजे तक नींद राह ताकती हमारी है...

छींक आ जाए तो भी Status लगाना नही भूलते

घर मे सब साथ रहकर भी बात करना भूल जाते है...


Screenshot सबसे वफादार समझा है जाता

पल पल रिश्ता यहा गिरगिट सा बदल जाता है...

लडके यहा लडकी बन जानते पता लगना मुश्किल

कौन कितने अवतारधारी है...


Google से सब कुछ जान लेते है बस

पडोस वाले प्लैट मे कौन रहता है इससे ही अंजान है...

मानते है आज के जमाने मे Mobile ही आपका सच्चा साथी है

पर ये बस वास्तविकता से अनभिज्ञ झूठ की बीमारी है...


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy