मेरे ख्यालात
मेरे ख्यालात
नई सी लडकी हूँ मैं,
पुराने ख्यालात वाली...
श्रृंगार नही सादगी पसंद है मुझे
मेकअप नही काजल पसंद है मुझे
गहने नहीं झुमके पसंद है मुझे
जीन्स टॉप नहीं बनारसी साडी पसंद है मुझे
नई सी लडकी हूँ मैं,
पुराने ख्यालात वाली...
शोर शराबा नहीं खामोशी पसंद है मुझे
सैर सपाटा नहीं मंदिर जाना पसंद है मुझे
मुबंई नहीं बनारस पसंद है मुझे
पार्टी नहीं सत्संग पसंद है मुझे
नई सी लडकी हूँ मैं,
पुराने ख्यालात वाली...
कॉफी नही चाय पसंद है मुझे
पिज्जा बर्गर नही पानी पुरी पसंद है मुझे
कैंडल लाईट डिनर नही भंडारा पसंद है मुझे
छप्पनभोग नहीं मां के हाथ का खाना पसंद है मुझे
नई सी लड़की हूँ मैं,
पुराने ख्यालात वाली...
लॉन्ग ड्राइव नही तुम्हारे साथ चलना पसंद है मुझे
आलिगंन नही तुम्हारी निगाहो मे देखना पसंद है मुझे
गोरा नही सावला रंग पसंद है मुझे
किस्से कहानियां नही तुम्हारे अहसास
लिखना पसंद है मुझे
नई सी लड़की हूँ मैं,
पुराने ख्यालात वाली...