STORYMIRROR

Gopal Agrawal

Comedy

4  

Gopal Agrawal

Comedy

रोबोट को कोरोना नहीं होता

रोबोट को कोरोना नहीं होता

1 min
263

हमारे एक दोस्त ने कहा यार,

समझ नहीं आता

महामारी से कैसे बचा जाए,

ऐसी कौन सी तरकीब अपनाएं,

जो हमे लाभ पहुंचाएं,

लोग भी हमारे साथ भी रहे,

और यह महामारी छू भी न पाए,


हमने कहा क्यों परेशान हो रहे,

हमारे पास इसका निदान है,

विज्ञान में इसका समाधान है,

इंसान से ज्यादा रोबोट महान है,

न ये थकता है, न ही रूकता है,

ये वेतन के लिए हड़ताल नहीं करता,


इंसान की तरह बीमार नहीं होता है,

सुना है रोबोट को कोरोना नहीं होता है,

घर पर काम करने वालों की जगह,

आज से ही रोबोट को अपनाओं,

संक्रमण के डर को

खुद से व परिवार से दूर भगाओं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy