फालतू सवाल
फालतू सवाल


कुछ सवाल पूछता हूँ
हल्ला मत काटना
अगर कुछ समझ में आए
तो नीचे कमेंट मे
अंजान को भी ज्ञान बांटना।
चलो के बी सी शुरु करते हैं
खुद को परखते हैं
बच्ची देवी होती है
माता का अवतार होती है
फिर क्यों अबोध बालिका
दुष्कर्म का शिकार होती है।
उसके थोड़ा बड़ा होने पर
शरीर के उतार-ढ़ाव पर
निगाहें समाज की टिक जाती है
तो फिर क्यों पहनावे पर उसके
अक्सर उगंलियाँ उठ जाती है।
अपनी बंदी चंगी होती है
जो हाथ न आए हमारे
वो बंदी क्यों गंदी होती है
बेटी अपनी जींस और टॉप पहने तो
मॉर्डन कहलाती है,
लेकिन फिर क्यों
पड़ोसी की बेटी के
शॉर्ट्स पहने पर
उसके करैक्टर की
स्टोरी वायरल हो जाती है।
बेटा तुम्हारा छज्जे में
कच्छे में घूमता है
बहू अगर पल्ला न करे तो फिर
पूरा घर उसकी
छोटी-छोटी कमियों को ढूंढता है।
बहू का क्या है
संस्कारों का थान लपेटे
उसका जीवन तो यूं ही बितता है
क्यों और कौन उसकी
पहचान को छिनता है।
अंजान तो बेरोजगार है
भाई लोग
आस पास पड़े ऐसे ही
फालतू के सवाल बीनता है।