STORYMIRROR

नया साल

नया साल

1 min
510


नया जोश, नयी ज्योति लेकर

नये उत्साह की हो हाथ में मशाल !

नई खुशबू नया दौर मुट्ठी में आपकी,

यही कह रहा है नया साल !


नव वर्ष की पहली किरण,

किरणों की चकाचौंध भरी रोशनी,

रोशनी में खिले फूल की पहली कली,

कली से आई चमन में बहार।


बहारों में झूमती कोयल का स्वर,

स्वर से बढ़ता हमारा यह प्यार

आपके जीवन को नयी तरंग दे,

आपके जीवन को रोशन कर दे।


फूल सी मुस्कान आपके जीवन में भर दे,

चमन में हो बस खुशी की फुहार,

हर तरफ बसा हो प्यार का नगर,

नगरों से मिलकर बने सुखी संसार।


'कमल' अभिलाषा करे हर बार

नव वर्ष मनाने का तभी है आधार

जब जीवन में प्रेम हो ऐसे मानो..,

धरती ने किया स्वर्ग श्रृंगार।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama