STORYMIRROR

Vikram Singh Negi 'Kamal'

Action Inspirational Others

3  

Vikram Singh Negi 'Kamal'

Action Inspirational Others

सावधान चीन

सावधान चीन

1 min
55

हमसे न टकराओ चीन!

अस्तित्व तेरा मिट जाएगा ।

बहुत घाव दिए हैं तूने हमको,

बहुत हुआ अब फिर पछताएगा ।।


तुम्हें भ्रम है हम तुम पे निर्भर,

सोच तुम्हारी ये नादानी है ।

भारत से चलती है दुनिया सारी,

बात ये दुनिया ने हमेशा मानी है


दुनिया देख रही काली करतूत,

कोरोना तुम्हारा ही षडयंत्र है ।

सच से कब तक भागोगे रे चीनी?

जान रही दुनिया तुम्हारा हर मंत्र है ।।


पिद्दी आँखें खुलती नहीं तुम्हारी,

हमें सरहद पे आँख दिखाते हो ।

हमसे चलती है वो टेक्नोलॉजी,

जिस ताकत पे तुम इतराते हो ।।


हिन्द की ताकत को न आजमाना,

अभी टिक-टॉक बन्द कराया है ।

अर्श से फर्श पर ला पटकेंगे अब,

कायर तुमने अब बहुत उकसाया है ।।


वार करते हो पीछे से, कायर तुम

इसी अभिमान में क्या झूल गए ।

सामने से तुम जीत न सकते,

जसवन्त सिंह रावत क्या भूल गए?


प्रेम-मिलाप से हम रहने वाले,

हमें किसी से बैर नही है ।

अभी तो तुमने सिर्फ सेना देखी,

जनता आई तो खैर नही है ।।


हिन्द की जनता जाग उठी अगर,

फिर न तुम को कोई अभिमान रहेगा।

बीजिंग से लेकर सारा चीन तब,

दुनिया के नक्शे का इतिहास बनेगा ।।


(वीर शहीदों को समर्पित, सारा देश आपके साथ है ।)


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action