जीवन
जीवन
जीवन संघर्ष है,
फिर भी हर्ष है
डटे रहो मार्ग में,
यही एक निष्कर्ष है।
दुश्मन अनेकों हैं
मित्र कोई नेक है।
बाधाएं तो बहुत है
बस मंजिल एक है।
समझे कोई न समझे
अच्छाई करते रहो मगर।
सच्चाई के रास्ते की
कठिन तो होती है डगर।
स्वयं पर हो विश्वास
हर पग पग पर संभल।
भान कर पहचान कर
बस कर्म कर तू 'कमल।'
