बेटियाँ
बेटियाँ
एक खूबसूरत एहसास हैं बेटियाँ
पिता का गुमान,
माँ का प्यार हैं बेटियाँ
हर कठिनाइयों में भी
मुस्कुराना जाने ऐसी हैं बेटियाँ
हर फूल की कली हैं बेटियाँ
कड़ी धूप में शीतल छाँव हैं
बेटियाँ उदास चहरे पर
खुशियों की बहार हैं बेटियाँ
घर के आँगन में चहकने वाली
चिड़ियाँ हैं बेटियाँ
हर अंधेरे में उजाले का
एहसास हैं बेटियाँ
जीवन का हर संगीत हैं बेटियाँ
प्यार का वो हर गीत हैं बेटियाँ
मेरी प्यारी बेटियाँ
ऐसी ही होती हैं बेटियाँ।
