तपों की है वसुंधरा
तपों की है वसुंधरा
तपों की है वसुंधरा
वसुंधरा के लाल रे
आज़ाद हिंद है तेरा
आज़ादी तो संभाल रे
आज हिंद की धरा
पुकारती है तुझे
प्रगति हेतु बुला बुला
ललकारती है तुझे
निस्वार्थ का बिगुल बजा
दे अपना योगदान रे
तपों की है वसुंधरा
वसुंधरा के लाल रे
आज़ाद हिंद है तेरा
आज़ादी तो संभाल रे
स्वच्छता यह नारा सिर्फ
धरा से ना जुड़ा हुआ
सोच की स्वच्छता
का मसला भी अड़ा हुआ
दोनों के साथ-साथ से
कर देश का कल्याण रे
तपों की है वसुंधरा
वसुंधरा के लाल रे
आज़ाद हिंद है तेरा
आज़ादी तो संभाल रे
अभी भी कई बेड़ियाँ
जकड़े है तेरे देश को
धिक्कारती बेटी तेरे दरिंदे
माफिक वेश को
खैरात इसे ना जान रे
ले दुर्गा को पहचान रे
तपों की है वसुंधरा
वसुंधरा के लाल रे
आज़ाद हिंद है तेरा
आज़ादी तो संभाल रे
नशे से कई तू लिप्त है
मगन बड़ा और तृप्त है
तू जानता नहीं अरे
करें यही तुझे विक्षिप्त है
नशे की लत बंद कर
ना बेटियों को तंग कर
तिरंगे की मचान से
फहरा तू अपना मान रे
तपों की है वसुंधरा
वसुंधरा के लाल रे
आज़ाद हिंद है तेरा
आज़ादी तो संभाल रे
