STORYMIRROR

Neeru Talwar

Inspirational

3  

Neeru Talwar

Inspirational

तपों की है वसुंधरा

तपों की है वसुंधरा

1 min
390

तपों की है वसुंधरा

वसुंधरा के लाल रे

आज़ाद हिंद है तेरा

आज़ादी तो संभाल रे


आज हिंद की धरा

पुकारती है तुझे

प्रगति हेतु बुला बुला

ललकारती है तुझे

निस्वार्थ का बिगुल बजा

दे अपना योगदान रे

तपों की है वसुंधरा

वसुंधरा के लाल रे

आज़ाद हिंद है तेरा

आज़ादी तो संभाल रे


स्वच्छता यह नारा सिर्फ

धरा से ना जुड़ा हुआ

सोच की स्वच्छता

का मसला भी अड़ा हुआ

दोनों के साथ-साथ से

कर देश का कल्याण रे


तपों की है वसुंधरा

वसुंधरा के लाल रे

आज़ाद हिंद है तेरा

आज़ादी तो संभाल रे


अभी भी कई बेड़ियाँ

जकड़े है तेरे देश को

धिक्कारती बेटी तेरे दरिंदे

माफिक वेश को

खैरात इसे ना जान रे

ले दुर्गा को पहचान रे


तपों की है वसुंधरा

वसुंधरा के लाल रे

आज़ाद हिंद है तेरा

आज़ादी तो संभाल रे


नशे से कई तू लिप्त है

मगन बड़ा और तृप्त है

तू जानता नहीं अरे

करें यही तुझे विक्षिप्त है

नशे की लत बंद कर

ना बेटियों को तंग कर

तिरंगे की मचान से

फहरा तू अपना मान रे


तपों की है वसुंधरा

वसुंधरा के लाल रे

आज़ाद हिंद है तेरा

आज़ादी तो संभाल रे



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational