STORYMIRROR

Sonali Tiwari

Inspirational

4.3  

Sonali Tiwari

Inspirational

उम्मीद...

उम्मीद...

1 min
166


समस्याओं से घिरे होने पर...

हृदय में घबराहट भरे होने पर...

असफलताओं से बार-बार रूबरू होने पर...

सिर्फ इक उम्मीद ही हमें हौसला देती है...

विपरीत परिस्थितियों से जूझने और उन्हें परास्त करने की...

उन स्थितियों में जब हाथ से सब छूट रहा हो...

अनेकों प्रयत्न पर भी आसपास सिर्फ अंधकार नज़र आए...

उस वक्त भी इक उम्मीद ही हमें इक और कोशिश की प्रेरणा देती है...

ऐसे वक्त में उम्मीद ही हमें हमारे होने का एहसास और जिंदगी जीने की वजह देती है।

~



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational