जय हो आपकी
जय हो आपकी
नित लड़ो नित जीतो
साहस मात्र सहारा है
संघर्ष करके आगे बढ़ो
ये जीवन सिर्फ तुम्हारा है
लड़ना सीखो भिड़ना सीखो
बाधाओं से टलना सीखो
औरों को तुम कहने दो
जहाँ कद्र नहीं वहां रहने दो
गैर छोड़ो अपने छोड़ो
ओने से कुछ पाना सीखो
कोई नहीं जब तेरे साथ
रख ईश्वर में तू विश्वास
सफल होना कुछ दूर नहीं
वो सफलता है कोई नूर नहीं
तू कर प्रयत्न हो जा पार
दिन लगेंगे दो या चार।