STORYMIRROR

Abhishek Mishra

Inspirational

3  

Abhishek Mishra

Inspirational

जय हो आपकी

जय हो आपकी

1 min
204


नित लड़ो नित जीतो

साहस मात्र सहारा है

संघर्ष करके आगे बढ़ो

ये जीवन सिर्फ तुम्हारा है

लड़ना सीखो भिड़ना सीखो

बाधाओं से टलना सीखो

औरों को तुम कहने दो

जहाँ कद्र नहीं वहां रहने दो

गैर छोड़ो अपने छोड़ो

ओने से कुछ पाना सीखो

कोई नहीं जब तेरे साथ

रख ईश्वर में तू विश्वास

सफल होना कुछ दूर नहीं

वो सफलता है कोई नूर नहीं

तू कर प्रयत्न हो जा पार

दिन लगेंगे दो या चार


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational