तेरा प्यार
तेरा प्यार
तेरा प्यार एक अहसास है
न जाने कैसे हो गया ,
प्यार किया नहीं पर हो गया ।
तेरा प्यार एक अहसास
बस तेरी एक नजर पागल सा कर जाती है ,
न जाने कैसे ?
तुझको भूल जाऊं
यह मुमकिन हो नहीं सकता
यह अहसास मन में लाऊं तो कैसे ।
तेरा प्यार एक अहसास है
न जाने कैसे हो गया ,
प्यार किया नहीं पर हो गया ।
तेरा प्यार एक अहसास
बस तेरी एक नजर पागल सा कर जाती है ,
न जाने कैसे ?
तुझको भूल जाऊं
यह मुमकिन हो नहीं सकता
यह अहसास मन में लाऊं तो कैसे ।