यादें जीवंत होती है
यादें जीवंत होती है
यादों का
आकार
होता है
यादों का
प्रकार
होता है
यादों में
जान
बसती है
अच्छी
यादों से
मन खुश
हो जाता है
बुरी
यादों से
मन उदास
हो जाता है
यादें
जीवंत
होती है
कुछ
यादें
निष्प्राण
होती है
यादें
वैशाखी है
जीवन का
और उसके
उम्र का
यादों
के बिना
जीवन
काफी
वजनदार
हो जाता है
यादें
जीवन का
सबसे
कीमती
गहना है
जीवन
सुचारू
ढंग से चले
इसलिए
यादें
सबसे बड़ा
सहारा है।