जीतना जरूरी है
जीतना जरूरी है
जीवन के संघर्ष को,
जीतना जरूरी है,
जीवन में विजय पाना,
हो जो दूसरों पर,
तो खुद पर भी,
विजय पाना जरूरी है,
हिम्मत रूपी पतवार से,
पार कर लो तुम
दुनिया के सभी
मुसीबतों के बाढ़ को,
खुद के ही मरने से,
मिलता है स्वर्ग जो,
हार को मारकर खुद को
विजय करना होगा।।
