दीपों का त्यौहार आया है
दीपों का त्यौहार आया है
उमंग का
उत्साह का
हर्षोल्लास का
त्यौहार आया है ।
जगमगाते दीपों का
इंद्रधनुषी रंगोली का
झिलमिलाते लड़ियों का
त्यौहार आया है ।
परदेशियों के लौटने का
मिष्ठान पकवान बनाने का
फुलझड़ियां जलाने का
त्यौहार आया है ।
शत्रुता भुलाने का
नफ़रत मिटाने का
अंधेरा हटाने का
त्यौहार आया है ।
