STORYMIRROR

Sarita Kumar

Inspirational

3  

Sarita Kumar

Inspirational

दीपों का त्यौहार आया है

दीपों का त्यौहार आया है

1 min
206

उमंग का 

उत्साह का 

हर्षोल्लास का 

त्यौहार आया है ।


जगमगाते दीपों का 

इंद्रधनुषी रंगोली का 

झिलमिलाते लड़ियों का 

त्यौहार आया है ।


परदेशियों के लौटने का 

मिष्ठान पकवान बनाने का 

फुलझड़ियां जलाने का 

त्यौहार आया है ।


शत्रुता भुलाने का 

नफ़रत मिटाने का 

अंधेरा हटाने का 

त्यौहार आया है ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational