STORYMIRROR

SHWETA GUPTA

Classics

4  

SHWETA GUPTA

Classics

नव ऊर्जा

नव ऊर्जा

1 min
310

आने वाले समय में

जीवन की गाड़ी की

रफ्तार कम न हो जाए

कहीं 

यह विचार कर 

हताश व निराश करने वाली सोच

जो थी

जंग लगे नट और बोल्ट के जैसी

बदल डाली है मैंने 

मैं अब तत्पर हूँ  

नव वर्ष का

नव दशक का

नव ऊर्जा से स्वागत

करने के लिए 


(अब नीचे से ऊपर तक पढ़े)


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics