STORYMIRROR

☘️ Kiddie Kid ☘️

Abstract Classics Inspirational

4  

☘️ Kiddie Kid ☘️

Abstract Classics Inspirational

वो एक शिक्षक होता है

वो एक शिक्षक होता है

1 min
279

वो एक शिक्षक होता है,

जिसके पास माता पिता

का स्थान नहीं होता, 

डांट कर !

मार कर !


चीज़ें समझाने का अधिकार नहीं होता,

फिर भी उसका विश्वास

कभी डगमगाता नहीं,


वो केवल प्यार से चीज़ें

समझता ही नहीं,

उनका सही वक़्त पर,

सही जगह पर,

इस्तेमाल करना सिखाता है,


हर किसी के जीवन में

एक शिक्षक ही सबसे

महत्वपूर्ण किरदार निभाता है,


वो हमें

हमारे जीवन की हर

परिस्थिति से लड़ गुजरने के

काबिल बनाता है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract