STORYMIRROR

🎀Kiddie Kid🎀

Abstract

4.1  

🎀Kiddie Kid🎀

Abstract

गहराई

गहराई

1 min
92


नदी में होता है पानी,

पानी की सुगंध होती इतनी अच्छी,

देख कर लगता बस यही है एक सबसे सच्ची ।

आसमान में होते है तारे,

नजाने कितने सारे,

सरे एक साथ मिलकर बनाते खूब सुन्दर नज़ारे ।।।

पेड़ पर होते है फल, पत्तियां और फूल,

नीचे बैठने वालो को देते ठंडक कूल कूल,

हर जगह हमारे साथ रहते चाहें पहाड़ हो या स्कूल ।।।

ब्रह्मांड है बड़ा निराला,

दिखते नहीं पर इसमें सारे रंग है नीला हो या काला,

अभी तो ये शांत बैठा है पर जिस दिन ये जाग उठा उस दिन बरसाएगा ज्वाला ।।।

मिट्टी में होती है थोड़ी सी कीर्किराहट,

पर यही है वीर जवानो की पहली चाहत,

यही पर दबकर खत्म होती है ज़िन्दगी और यही से आती है एक नयी ज़िन्दगी शुरू होने की आहट ।।।

 


Rate this content
Log in