इंडिया वाले हैं हम
इंडिया वाले हैं हम


इंडिया वाले हैं बड़े निराले,
धूम धाम से मनाते चाहे हो इंडिपेंडेंस डे या दिन हर रोज़ वाले......
इंडेपेंडेन्स डे को हो उठते देश के लिए भावुक गर्व से,
सोचकर बातें जो जुडी है इस पर्व से......
प्रण लिया है सबने यूनिटी रहेगा हमारा लक्ष्य हमेशा साथ मिलकर चलेंगे,
इंडिया वाले जैसे लोग और कही नहीं मिलेंगे और कही नहीं मिलेंगे ।।।