माँ और भक्त
माँ और भक्त


नवरात्रि मतलब नौ रात्री
इन नौ दिनों में होती दिन-रात पूजा,
माँ के अनेक रूपों की
चाहे हो पार्वती या हो गायत्री।
श्रृद्धा भाव में डूब जाते भक्त
पार कर जाते पड़ाव सक्त से सक्त,
जैसा भी था भक्त आज या कल,
उन नौ दिनों में सब भूल के
माँ सबको देती एक समान आशीर्वाद और फल।