STORYMIRROR

मुकेश कुमार ऋषि वर्मा

Drama Crime

4  

मुकेश कुमार ऋषि वर्मा

Drama Crime

नफरती नाग

नफरती नाग

1 min
273

जो प्यार- मोहब्बत के उपदेश दे रहे हैं,

असल में वही नफरती नाग जहर उगल रहे हैं।


वो देते हैं उपदेश सब मोह माया है -

ढोंगी ! स्वयं तिजोरियां भर रहे हैं।


दिन के उजाले में भी बढ़ाते रहे पाप का साम्राज्य, 

वे वहशी दरिंदे देवता बन रहे हैं।


दबाये बैठे हैं न जाने कितनों का हक...

लाखों खर्च करके भंडारे कर रहे हैं।


जो अनगिनत बेटियों की लूट चुके आबरू,

वे कन्या पूजन कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं।


जिन्होंने मजदूर की मजदूरी दी न कभी पूरी, 

वो जन सेवक बनकर घूम रहे हैं।


जिंदगी भर खून पीते रहे गरीबों का 

वही शैतान हवन कर रहे हैं।


हमेशा कुकर्मों के सागर में गोते लगाते रहे,

अब गंगा नहा के स्वर्ग जाने के सौ-सौ जतन कर रहे हैं।

जो प्यार -मोहब्बत के उपदेश दे रहे हैं,

असल में वही नफरती नाग जहर उगल रहे हैं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama