STORYMIRROR

Anuradha Negi

Drama Action Children

3  

Anuradha Negi

Drama Action Children

नन्हीं रंगीन चिड़ियां

नन्हीं रंगीन चिड़ियां

1 min
213

रहती नहीं है कभी पेड़ो पर वो 

ना अपना घर उनमें बनाती है 

रंग बिरंगी है नन्ही सुंदर सी वो 

बस झाड़ियों में फुदकती जाती है ।

घास के किसी बड़ेे तिनके पर 

बीचों बीच में वो ठहर जाती है 

तिनकों से नहीं मुलायम रूई सी 

वह फूल बस घास के ही लाती है।

चारों ओर से गोलाकार बनाए 

एक छोटे छिद्र सा द्वार है उसका 

धूप पानी सेे बचकर वो रहती है

ऊपरी सतह से घर बंद हो जिसका।

कभी कभी दिख जाते छोटे अंडे 

बस ज्यादा नहीं होते दो या तीन 

छुप कर घास में डरकर वो रहती

कोई ले जा न सके उसके बच्चे छीन।

                   


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama