मुस्कान
मुस्कान
किसी मासूम के चेहरे की
मुस्कान को सजाया जाए,
रोते हुए बच्चे को अब
चलो अब मिलकर हंसाया जाए
ईश्वर हर एक इंसान में बसा है
अब किसी का दिल ना दुखाया जाए
किसी के दर्द पर रोता है आसमां
किसी इंसान को ना दर्द पहुंचाया जाए
दुआ से बन जाती जब तकदीर सबकी
चलो फिर हाथ दुआओं को उठाया जाए।
