तुम को सलाम
तुम को सलाम
तुम को सलाम
हे योद्धा हे महापुरुष
तुमको करे सलाम
हे विपदा के हरने वाले
तुमको करे सलाम
अपना सब कुछ लगा दांव पे नि:स्वार्थ रूप से डटे रहे
मान अपमान की छोड़ के चिंता अपने कर्म पर डटे रहे
हे सुपीरियर हे वारियर्स तुमको करें सलाम
जाने कितनों की खातिर तुमने अपनी नींद है त्यागी
देकर जीवन कितनों को तुम बन गए हो बड़भागी
हे सिद्धेश्वर हे भागेश्वर तुमको करें सलाम
तुम अगर ना होते तो फिर
होते सब परेशान
चैन किसी को मिलता ना फिर ना मिलता जीवनदान
हे ईश्वर के देवदूत तुम
तुम हो भाग्य विधाता तुमको करें सलाम।
