गुरु और गुरु पर भरोसा
गुरु और गुरु पर भरोसा
गुरु गुरु और गुरु की बातें करने वालों,
करनी करो और कथनी को छोड़ दो.........
गुरु से और सिर्फ़ गुरु से प्यार करो,
प्यार करने वाली बातें छोड़ दो......!
विश्वास करो तो पूर्ण करो,
डगमगाना छोड़ दो......!
जो मिलता है, भाणl उसका सिर चढ़ाओ,
शिकायत करना छोड़ दो.........!
निभाओ तो दिल लगाकर निभाओ
वरना परमार्थ ही छोड़ दो......!
ए गुरु गुरु और गुरु की बातें करने वालों,
कहता हरगोविंद, सुन सकते हो तो सुन लो.....
या तो गुरु पर सब छोड़ दो या गुरु को ही छोड़ दो........