STORYMIRROR

Supriya Devkar

Inspirational

4  

Supriya Devkar

Inspirational

मुझमे क्षमता है

मुझमे क्षमता है

1 min
207


बरखुरदार थोड़ा सा इधर तो देखो 

हिम्मत करके आगे बढ़ना तो सीखो 


आज मुश्किल पे मुश्किल खडी है सामने 

पीठ भी फेर ली है हाथ के काम ने 


मुझमे क्षमता है मै ये जानता हूँ 

अपने आपके विश्वास को मानता हूँ 


देखना है अगर सवेरा कष्ट तो सहने पडेंगे 

अन्याय को सहना है क्यूं हर हाल मे हम लड़ेगे


इस मुठ्ठी की ताकत दुनिया को दिखाएंगे

अपने अरमानों को अब दिल मे जगाएंगे


खुशियो की दस्तक परिवार से होती है 

अपने लोगों के पास होने से होती है। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational