पर्यावरण दिवस
पर्यावरण दिवस
हरित वातावरण सुखमय जीवन,
निरोगी बने काया ,शुद्ध हो पवन,
ख़ुशियाँ हो चारों तरफ ऐसे की
आनंदित हो हमारा अंतर्मन।
कोरोना काल जीवन हुआ बेहाल,
प्राणवायु भी सबके लिए हुआ मुहाल,
सबक दे रही प्रकृति हमें ऐसे,
बदलो अपने जीवन की चाल ढाल।
वृक्ष लगाएं हम जरूर अपने जीवन काल,
तभी होगा हमारा जीवन खुशहाल,
घर में भी हो हरियाली चहुँओर,
इसके लिए घर के अंदर ही हो हरित बगिया।
छोटे छोटे फूलों के पौधों से ही करें
हम एक छोटी सी सुन्दर शुरुआत।
अपने सामर्थ्यनुसार घर के अंदर,
गमलों से ही भले हो एक सुखद शुरुआत।
इस पर्यावरण दिवस करें हम विचार,
बदलेंगे हम अपना जीवन व्यवहार,
आपस हो शुद्ध स्वच्छ वायु जरूर,
इसके लिए पौधे लगाने को सदा तैयार।
