STORYMIRROR

Mistry Surendra Kumar

Inspirational

4.5  

Mistry Surendra Kumar

Inspirational

पर्यावरण संरक्षण

पर्यावरण संरक्षण

1 min
288


5 जून का प्रातः आया,

संग अपने पर्यावरण का संदेश लाया ।

विश्व पर्यावरण दिवस हमने मनाया,

पेड़ लगाकर अपना योगदान निभाया ।

प्रकृति संरक्षण जीवन का आधार,

प्राण - वायु के बिना जीवन है निराधार ।

जन-जन में हो इस बात का संचार,

वरना भविष्य हमारा होगा बेकार ।

पेड़ पौधे नदी झरने हैं, प्रकृति का वरदान,

हरित धरा से हमें मिलेगा जीवन का सुख दान ।

आओ ! मिलकर संकल्प उठाएं,

अपने अथक प्रयासों से सपने को साकार बनाएं।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational