STORYMIRROR

Mistry Surendra Kumar

Inspirational

4  

Mistry Surendra Kumar

Inspirational

संकल्प

संकल्प

1 min
187

नई कलम से नए सृजन का, आओ हम आह्वान करें

3 जून की शुभ्र उज्ज्वला, प्रातः को प्रणाम करें

परमपिता परमेश्वर के अनुग्रह का

सब मिलकर गुणगान करें


सुख-दुख चढ़ती-ढलती छाँँया

निज जीवन में संयम का दृढ़व्रत धरें

परोपकार कर स्वार्थ रहित हो

मानव का कल्याण करें


होगा मार्ग प्रशस्त जीवन का,

आओ ! मिलकर यह संकल्प करें

आओ ! मिलकर यह संकल्प करें


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational