पतंगा
पतंगा
पतंगा
जीवन ये तुम्हारा
सबसे अलग सबसे न्यारा
दीपक के प्रेम में तड़पते हो
उसी की लौ में जीवन दे देते हो।
अज़ब है तुम्हारी प्रेम कहानी
गजब़ तुम्हारा प्रेम समर्पण
जिस प्रेम में खिंचे आते
उसी से मिलन कर
जीवन आहूति
पतंगा।
