मुझे आपकी गोद में सोने दीजिये
मुझे आपकी गोद में सोने दीजिये
मुझे आपकी गोद में सोने दीजिये सर रख दर्द बांटने दीजिये
आपके आगोश में सिमटने दीजिये बाहें फैला लिपटने दीजिये
मुझे दर्द के नग्मे कहने दीजिये आंसू बयाँ अपने करने दीजिये
पंखुड़ियाँ गुलाब की छूने दीजिये साँसों में उन्हें महकने दीजिये
मुझे मिर्जा ग़ालिब बनने दीजिये शायरी नया लिखने दीजिये
बेचैनियाँ आपकी समझने दीजिये कुछ नयापन आपमें ढूंढने दीजिये
मुझे मस्तानी हवा में बहकने दीजिये पुरानी चालें चलने दीजिये
ख्वाब नया बुनने दीजिये आँखों में आपकी खोने दीजिये
मुझे आपकी आँखों से दुनिया देखने दीजिये लबों से गुलाब जल पीने दीजिये
मुझे आपमें बसने दीजिये अनकही बातें कहने दीजिये
मुझे हद पार करने दीजिये मेरा सोया प्यार जगाने दीजिये
मुझे आपकी गोद में सोने दीजिये सर रख दर्द बांटने दीजिये।