STORYMIRROR

Harsh Singh

Romance Fantasy

4.3  

Harsh Singh

Romance Fantasy

मुझे आपकी गोद में सोने दीजिये

मुझे आपकी गोद में सोने दीजिये

1 min
729


मुझे आपकी गोद में सोने दीजिये सर रख दर्द बांटने दीजिये 

आपके आगोश में सिमटने दीजिये बाहें फैला लिपटने दीजिये 

मुझे दर्द के नग्मे कहने दीजिये आंसू बयाँ अपने करने दीजिये 

पंखुड़ियाँ गुलाब की छूने दीजिये साँसों में उन्हें महकने दीजिये 

मुझे मिर्जा ग़ालिब बनने दीजिये शायरी नया लिखने दीजिये 

बेचैनियाँ आपकी समझने दीजिये कुछ नयापन आपमें ढूंढने दीजिये 

मुझे मस्तानी हवा में बहकने दीजिये पुरानी चालें चलने दीजिये 

ख्वाब नया बुनने दीजिये आँखों में आपकी खोने दीजिये 

मुझे आपकी आँखों से दुनिया देखने दीजिये लबों से गुलाब जल पीने दीजिये 

मुझे आपमें बसने दीजिये अनकही बातें कहने दीजिये 

मुझे हद पार करने दीजिये मेरा सोया प्यार जगाने दीजिये 

मुझे आपकी गोद में सोने दीजिये सर रख दर्द बांटने दीजिये।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance