STORYMIRROR

Harsh Singh

Others

4  

Harsh Singh

Others

क्या कभी हो पायेगा

क्या कभी हो पायेगा

1 min
241

जो आज ना हो पाया है वो क्या कभी हो पायेगा 

इस दर्द से उभरेगा दिल या उसी में समायेगा 

मैं प्यार ना दे पाया हूँ क्या तुम मुझे अपनाओगे 

सीखेंगे हम ज़मीन पर या आसमान में सिखायेंगे

कोई ना जान पायेगा तुम मेरे कौन हो 

मैंने जो बताया तो तुम सह ना पाओगे

मैं दिल में उठा तरंग हूँ क्या तुम मुझे सुन पाओगे

खो गया सारंग तुम्हारा रंग चढ़ ना पाया है 

आप के जो पास आऊँ खुद को समझ मैं पाया हूँ

जला धूप में छाँव नहीं था तेरे संग चलने की चाह थी 

मिला दर्द सुकून बना है क्या तुम जूनून बन पाओगे 

चढ़ा इश्क़ का ख़ुमार तुम्हारा क्या तुम उत्तर पाओगे

मैं जिया जो वक़्त वही था जिसने मुझे तड़पाया है 

ख़तम हो गया ज़िस्म हमारा अब हम कब मिल पायेंगे

चले चलो न वक़्त ठहरा क्या कोई ठहर पायेगा 

आज एक हो जायेंगे जलकर फ़िज़ा में मिल जायेंगे 

क्या रूप है क्या रंग निखरा सांसें क्या अब तड़पायेंगी 

मैं जलूँगा ना तुम बुझोगी अब हम एक हो जायँगे 

जो आज तक ना हो पाया है वो क्या कभी हो पायेगा।


Rate this content
Log in